Politics

धर्म और जाति की राजनीति छोड़ विकास की बात करे सरकार: जिलानी राईनी

Spread the awareness...

मोहम्मदाबाद- गाज़ीपुर। आवामी पिछड़ा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जिलानी राईनी ने भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ये दोनों पार्टियां एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा केवल धर्म और जाति की राजनीति करती है, लेकिन विकास की बात नहीं करती।

पार्टी कार्यालय पर आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि नट, मूसहर, डोम जैसी अति पिछड़ी जातियों को उनके अधिकारों से वंचित नहीं किया जाना चाहिए। साथ ही खरवार और गोंड समाज के लोगों को जातीय जनगणना के आधार पर आरक्षण दिया जाना चाहिए।

जिलानी राईनी ने सरकार पर 18% जीएसटी वसूलने के बावजूद जनता के लिए इसका सही उपयोग न करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आवामी पिछड़ा पार्टी जनता के हक की लड़ाई लड़ती है और आगे भी इसके लिए प्रतिबद्ध रहेगी।

उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे हर पिछड़े वर्ग तक पहुंचकर उनकी समस्याओं को समझें और उनके अधिकारों के लिए आवाज उठाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
error: Content is protected !!