गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद में आज चार कक्षीय नए न्यायालय भवन का उद्घाटन भव्य तरीके से किया गया। माननीय न्यायमूर्ति श्री प्रकाश पाडिया (प्रशासनिक न्यायमूर्ति, गाजीपुर) ने फीता काटकर इस भवन का शुभारंभ किया। यह कार्यक्रम माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के निर्देश पर आयोजित हुआ।

कार्यक्रम की मुख्य बातें
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला न्यायाधीश श्री धर्मेंद्र कुमार पांडेय ने की। इस अवसर पर सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष आलोक कुमार राय ने न्याय व्यवस्था को मजबूत करने के लिए कई मांगें रखीं, जिनमें शामिल हैं:
- अतिरिक्त जिला जज न्यायालय की स्थापना।
- सिविल जज सीनियर डिवीजन न्यायालय की शुरुआत।
- फैमिली कोर्ट की स्थापना।
- न्यायालय परिसर में बार भवन के लिए भूमि आवंटन।
महत्वपूर्ण उपस्थिति
इस कार्यक्रम में मुहम्मदाबाद के प्रथम अपर सिविल जज हरेन्द्र सिंह, द्वितीय अपर सिविल जज मोहम्मद फरहान, तृतीय अपर सिविल जज अभिषेक सिंह, और प्रथम अपर जिला जज शक्ति सिंह ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
मुख्य दंडाधिकारी स्वप्न आनंद शुक्ल, सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के संरक्षक दयाशंकर दुबे, अध्यक्ष विमल कुमार दुबे, और सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम प्रकाश राय ने भी अपने विचार रखे।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
इस अवसर पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से उपजिलाधिकारी मनोज कुमार पाठक, क्षेत्राधिकारी शेखर सिंह सेंगर, और कोतवाली प्रभारी शैलेष कुमार मिश्रा अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद रहे।
न्यायिक सुधार की दिशा में कदम
कार्यक्रम के दौरान न्याय व्यवस्था में सुधार और जनता के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का संकल्प लिया गया। नई सुविधाओं के निर्माण और अधिवक्ताओं की मांगों को पूरा करने से क्षेत्र की न्याय व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में यह एक बड़ा कदम साबित होगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला न्यायाधीश श्री धर्मेंद्र कुमार पांडेय की भूमिका सराहनीय रही। इस आयोजन ने न्यायपालिका और अधिवक्ता समुदाय के बीच सामंजस्य को और मजबूत किया।