गाजीपुर। जनपद के थाना कोतवाली मुहम्मदाबाद अंतर्गत तहसील शहीद पार्क में मार्टिन चिल्ड्रेनस एकेडमी के विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पार्क में दर्शकों की भारी भीड़ जुटी, जिसमें शिक्षक, गणमान्य नागरिक और दूर-दराज से आए लोग शामिल थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद संगीता बलवंत रही, जिन्होंने शहीदों की मूर्तियों पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इसके बाद, उन्होंने माता सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित किया और कार्यक्रम की शुरुआत की।
राज्य सभा सांसद संगीता बलवंत ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और विद्यार्थियों से बातचीत कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों की प्रतिभा निखरती है और समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक सुहैब अंसारी भी उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम का संचालन मनोज प्रजापति और अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक रुचिन अग्रवाल ने किया, जबकि निदेशक संजय सिंह ने सभी का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया।
प्रदीप कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट