Other

गाजीपुर के नवली ग्राम सभा में भीष्म पितामह जयंती का भव्य आयोजन, सांस्कृतिक रंगों से सजा मंच

Spread the awareness...

गाजीपुर जनपद के रेवतीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नवली ग्राम सभा की रामलीला मंच पर गंगा पुत्र भीष्म पितामह जी की जयंती बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस भव्य आयोजन में कुरुवंश से जुड़े हजारों लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मनोज सिंह चंदेल, सिंह हॉस्पिटल दिलदारनगर ने भीष्म पितामह के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।

गाजीपुर जिले के प्रसिद्ध गायक आरजू अंचल और उनकी टीम ने अपनी गायिकी से पूरे कार्यक्रम को मंत्रमुग्ध कर दिया। आरजू अंचल ने सर्वप्रथम कामाख्या धाम पर आधारित गीत और फिर भीष्म पितामह जी के जीवन का गुणगान अपने गीतों के माध्यम से प्रस्तुत किया। उनकी गायकी ने श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। उनके साथ गायिका ज्योति उजाला ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का दिल जीत लिया। दोनों कलाकारों की जोड़ी ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया।

कार्यक्रम में विजय बहादुर सिंह, बबलू सिंह, रमाकांत सिंह, ललन सिंह, धनजी सिंह, हरिशंकर सिंह और भैरवनाथ सिंह जैसी प्रतिष्ठित हस्तियों की उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा बढ़ाई। आयोजक समिति ने सभी अतिथियों और कलाकारों का माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।

यह आयोजन सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि भीष्म पितामह जी के जीवन और उनकी शिक्षाओं को समर्पित एक प्रेरणादायक उत्सव था। आयोजन समिति और नवली ग्राम सभा के समर्पण और मेहनत ने इसे सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
error: Content is protected !!