मुहम्मदाबाद यूसुफपुर (गाजीपुर)।राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर स्थानीय तहसील परिसर से स्कूली छात्र-छात्राओं की एक रैली निकाली गई।
बताया जाता है कि इस रैली में यूपीएस मोहम्मदाबाद ,दाउदपुर और आदिलाबाद के छात्र-छात्रागण हाथों में तख्तियां लिए रैली के लिए रवाना किए गए। इस रैली को उप जिला अधिकारी हर्षिता तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा रैली के साथ-साथ भी चली। उप जिला अधिकारी के साथ-साथ तहसीलदार नायब तहसीलदार व तहसील के कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।छात्र छात्रगणों ने नारे लगाते हुए पूरे नगर का भ्रमण किया ।इस अवसर पर नागरिकों को मतदाता दिवस के महत्व व मतदान हेतु जागरूक किया गया ।छात्र-छात्राओं के साथ साथ स्कूल के प्रधानाध्यापक व शिक्षकगण उपस्थित थे।
प्रदीप कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट