गाजीपुर।आज दिनांक 29.01.2025 को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक ईराज रजा द्वारा मौनी अमावस्या स्नान पर्व के दृष्टिगत अत्यधिक भीड़ को देखते हुए श्रद्धालुओं की सुरक्षा/सुविधा हेतु जाने वाले वाहनों का कुशल संचालन हेतु थाना भांवरकोल क्षेत्रानर्गत पखनपुरा तथा कुण्डेसर में बक्सर बाँर्डर की तऱफ से आने वाले वाहनों का रुट डायवर्जन किया तथा अधिकारियों द्वारा सकुशल एवं शांन्तिपूर्ण तरीके से कराने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए । इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, उपजिलाधिकारी मुहम्मदाबाद हर्षिता तिवारी ,क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद, क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद शेखर सेंगर,थानाध्यक्ष भांवरकोल एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
प्रदीप कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट