Lifestyle

मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, किया दान-पुण्य

Spread the awareness...

गाजीपुर। जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में मौनी अमावस्या के पर्व पर श्रद्धालुओं ने पवित्र मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। धार्मिक मान्यता के अनुसार श्रद्धालुओं ने बुधवार को मौन रहकर गंगा में पुण्य की डुबकी लगाकर मोक्ष की कामना के साथ परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना की। तड़के सुबह से ही क्षेत्र के सेमरा ,शेरपुर,वीरपुर ,पलियां, कोटवां ,बच्छलपुर, गायत्री गंगा घाट, गौसपुर आदि गंगा घाटों पर स्नानार्थियों की भारी भीड़ रही।स्नान के बाद श्रद्धालु मंदिरों में माथा टेक कर भगवान से आशीर्वाद लिया। विधि विधान से वस्त्र, चावल, तिल आदि दानकर पुण्य लाभ लिया।

पौराणिक मान्यताओं में माघ मास की अमावस्या को दान-पुण्य करने से सभी प्रकार के कष्ट और पापों से मुक्ति मिलती है। इस साल मंगलकारी शुभ योग में उत्तरवाहिनी गंगा में डुबकी लगाने के साथ ही स्नान, दान और पूजन के अनुष्ठान शुरू हो गया। शुभ योग में मौनी अमावस्या का व्रत और स्नान करने से पूर्वज प्रसन्न होते हैं। जिसके चलते इस बार मौनी अमावस्या पर विशेष योग बन रहा है। आपको बता दें कि मौनी अमावस्या के दिन मौन रहकर स्नान-दान का एक विशेष महत्व है। इस दिन गंगा तट पर स्नान-दान की अपार महिमा है। इस दिन गंगा स्नान करने से अश्वमेध यज्ञ करने के समान फल मिलता है । मौनी अमावस्या के दिन जरूरतमंदों को अन्न, वस्त्र आदि का दान कर ब्राह्मणों को भोजन कराया गया और दक्षिणा देकर आशीर्वाद प्राप्त किया गया। सुरक्षा के लिहाज से उप जिलाधिकारी मुहम्मदाबाद डा0 हर्षिता तिवारी,सी ओ शेखर सेंगर एवं थानाध्यक्ष भांवरकोल विवेक कुमार तिवारी ने विभिन्न गंगा घाटों पर चक्रमण करते दिखे ।

प्रदीप कुमार पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
error: Content is protected !!