Health & Fitness

डॉ. अरुण नयन को पश्चिम बंगाल में मिली सरकारी मेडिकल सीट, क्षेत्र में हर्ष

Spread the awareness...

गाजीपुर- स्थानीय क्षेत्र के फतेहपुर अटवा निवासी डॉ. अरुण नयन ने जनरल मेडिसिन में सरकारी मेडिकल सीट प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। ऑल इंडिया रैंक 12,207 के साथ पश्चिम बंगाल में पोस्ट ग्रेजुएशन (पीजी) सीट मिलने की सूचना मिलते ही क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई।

जैसे ही यह जानकारी ग्रामीणों तक पहुंची, पूरे गांव में जश्न का माहौल बन गया। डॉ. अरुण नयन इससे पहले बीएचयू वाराणसी के इमरजेंसी वार्ड में अपनी सेवाएं दे रहे थे। वे गाजीपुर जनपद के फतेहपुर अटवा के मूल निवासी हैं। उनके पिता स्व. बैजनाथ यादव गाजीपुर के मुख्य डाकघर में कार्यरत थे और क्षेत्र में अपनी प्रतिष्ठा के लिए जाने जाते थे।

शिक्षा और उपलब्धियां

डॉ. अरुण नयन ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा एम.जे.आर.पी. पब्लिक स्कूल, गाजीपुर से प्राप्त की।

  • हाई स्कूल – 2013
  • इंटरमीडिएट – 2015
    इसके बाद उन्होंने नीट परीक्षा उत्तीर्ण कर ऑल इंडिया रैंक 11,000 प्राप्त की और मेडिकल कॉलेज, आजमगढ़ से एमबीबीएस पूरा किया।
    सितंबर 2024 से 25 जनवरी 2025 तक उन्होंने बीएचयू, वाराणसी में अपनी सेवाएं दीं।

परिवार और व्यक्तित्व

डॉ. अरुण नयन दो भाई और दो बहनों में सबसे छोटे हैं। अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने माता-पिता, भाई-बहन, गुरुजनों और शुभचिंतकों को दिया है। ग्रामीणों के अनुसार, वे सरल, मिलनसार और सेवा भावी व्यक्तित्व के धनी हैं तथा हमेशा लोगों की मदद के लिए तैयार रहते हैं।

डॉ. अरुण नयन की इस उपलब्धि पर गांववासियों, शुभचिंतकों और परिजनों ने उन्हें हार्दिक बधाई दी है।

संजय सिंह कुशवाहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
error: Content is protected !!