महाकुंभ नगर, प्रयागराज। मौनी अमावस्या (29 जनवरी) के अवसर पर महाकुंभ क्षेत्र के सेक्टर-10, मानसकिंकर पंडाल में भारतीय संस्कृति और अतिथि सत्कार का अनुपम उदाहरण देखने को मिला। नेपाल से आए एक श्रद्धालु दंपति का यहां स्नेहपूर्वक स्वागत किया गया।
नेपाल निवासी सदन नामक श्रद्धालु जब पंडाल पहुंचे तो उन्होंने बुखार से पीड़ित होने की जानकारी दी। इस पर कवि एवं मानसकिंकर डॉ. अखिलेश मिश्र (आईएएस), अपर निर्वाचन आयुक्त, उत्तर प्रदेश ने तुरंत चिकित्सीय सहायता, दवा, कंबल, भोजन और रुकने की व्यवस्था करवाई।
बुधवार को श्रद्धालु दंपति को डॉ. अखिलेश मिश्र एवं पंडित अवधेश मिश्र द्वारा माल्यार्पण, अंगवस्त्र एवं स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अतिथि सत्कार और सेवा भाव से भावुक हुए काठमांडू निवासी श्रद्धालु दंपति ने बार-बार आभार प्रकट किया और इस सेवा को अविस्मरणीय अनुभव बताया।