गाजीपुर। अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मुहम्मदाबाद पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध हथियार और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, उपनिरीक्षक शिवपूजन अपनी टीम के साथ चेकिंग अभियान चला रहे थे, जब उन्होंने आदिलाबाद चौराहे के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका। तलाशी लेने पर आरोपी सुरेंद्र ठठेरा उर्फ सुरेंद्र वर्मा (पुत्र स्व. राधेश्याम, निवासी थाना नोनहरा, जिला गाजीपुर, उम्र करीब 40 वर्ष) के पास से एक देशी तमंचा (.315 बोर) और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
अवैध हथियार रखने के आरोप में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मु.अ.सं. 32/2025, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:
- उपनिरीक्षक शिवपूजन व उनकी हमराह टीम।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में अपराध नियंत्रण को लेकर लगातार सघन चेकिंग अभियान जारी रहेगा।
प्रदीप कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट