गाजीपुर। जनपद के थाना कोतवाली मोहम्मदाबाद और थाना बरेसर क्षेत्र में सरस्वती पूजा को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई, जो थाना परिसर में संपन्न हुई।
थाना बरेसर में थाना प्रभारी राजीव त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई बैठक में पूजा के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखने पर जोर दिया गया। थाना प्रभारी ने पूजा के दौरान किसी भी प्रकार के शोर-शराबे से बचने और सांस्कृतिक श्रद्धा के साथ पूजा संपन्न करने की अपील की।

वहीं, थाना कोतवाली मोहम्माबाद के प्रभारी शैलेष कुमार मिश्रा की अगुवाई में हुई बैठक में नगर और ग्रामीण क्षेत्रों के पूजा आयोजकों को भी आमंत्रित किया गया। कोतवाली प्रभारी ने सभी आयोजकों से अपील की कि वे पूजा की परंपराओं को सुरक्षित रखते हुए शांति और श्रद्धा के साथ इसका आयोजन करें।
इस दौरान पूजा आयोजकों ने विसर्जन की प्रक्रिया और सुरक्षा को लेकर भी चर्चा की। प्रशासन ने आयोजकों को आश्वासन दिया कि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं और किसी भी घटना की सूचना थाना कोतवाली को देने की सलाह दी गई। बैठक में चौकी इंचार्ज शाहनिंदा शिवपूजन यादव सहित अन्य थाना कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
प्रदीप कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट