मुहम्मदाबाद- गाजीपुर नगर पालिका परिषद मुहम्मदाबाद क्षेत्र में स्थित स्टांप पंजीयन केंद्र के मुख्य द्वार के सामने वर्षों से नाली और पटरी टूटी हुई है, जिससे पैदल राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह नाली गाजीपुर-बलिया मार्ग पर तहसील गेट के ठीक सामने स्थित है, जहां से प्रतिदिन हजारों लोगों का आना-जाना होता है। लंबे समय से इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया है, जिससे पैदल राहगीरों को सड़क पर चलने के लिए मजबूर होना पड़ता है। सड़क पर वाहनों की आवाजाही अधिक होने के कारण जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो जाती है।
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि इस मार्ग पर दिनभर भारी वाहन गुजरते हैं, जिससे सड़क पर चलने के लिए जगह कम बचती है और दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। यह स्थान नगर पालिका परिषद से महज 50 मीटर, तहसीलदार आवास से 50 मीटर और न्यायालय गेट से 100 मीटर की दूरी पर स्थित है। इसके बावजूद अब तक संबंधित विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
लोगों का कहना है कि तहसील गेट, अष्ट शहीद पार्क और तहसील गोलंबर जैसे महत्वपूर्ण स्थानों के पास होने के बावजूद भी इस समस्या को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। इस मार्ग से प्रतिदिन कई प्रशासनिक अधिकारी, तहसील कर्मचारी और वकील गुजरते हैं, लेकिन किसी का ध्यान इस ओर नहीं जाता। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि जल्द से जल्द इस नाली और पटरी की मरम्मत कराई जाए, ताकि राहगीरों को हो रही असुविधा दूर हो सके और संभावित दुर्घटनाओं को रोका जा सके।