गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा और दिल्ली राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रचंड जीत को लेकर एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने पूर्वांचल न्यूज डॉट कॉम से बातचीत में कहा कि यह विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीतियों और नेतृत्व का परिणाम है।
एमएलसी चंचल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) का ग्राफ लगातार गिर रहा है। उन्होंने कहा, “लोकसभा चुनाव के बाद जितने भी उपचुनाव हुए हैं, उनमें समाजवादी पार्टी को करारी हार मिली है। मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी ने सपा उम्मीदवार को लगभग 60 हजार मतों से पराजित किया है।”
दिल्ली विधानसभा उपचुनाव के नतीजों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने 70 में से 48 सीटें जीतकर “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास” के मंत्र को साबित किया है। चंचल ने कहा कि दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल सरकार के झूठ और भ्रष्टाचार के खिलाफ यह जनादेश दिया है। उन्होंने कहा कि अब दिल्ली को विकास की राह पर आगे बढ़ाने के लिए डबल इंजन की भाजपा सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है।