गाजीपुर: अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना दुल्लहपुर पुलिस ने एक युवक को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
सूत्रों की मानें तो, पुलिस के अनुसार, बृजेश बौद्ध उर्फ @brijeshbharti007 नामक इंस्टाग्राम आईडी से महाकुंभ और हिंदू धर्म को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट की गई थी। इस पोस्ट में महाकुंभ को “पाप धुलाई सेंटर” बताते हुए बलात्कार, चोरी, हत्या, धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार जैसी घटनाओं से जोड़ने का प्रयास किया गया था। उक्त पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और समाज में तनाव फैलाने की आशंका को देखते हुए थाना दुल्लहपुर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की।
इस संबंध में मु०अ०सं०-14/25, धारा 353(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद पुलिस टीम ने अभियुक्त बृजेश भारती पुत्र अवधेश राम, निवासी चकमलूक, थाना दुल्लहपुर, जनपद गाजीपुर को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ नियमानुसार आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भ्रामक या भड़काऊ पोस्ट करने से बचें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।