गाजीपुर: मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र में रविवार की रात करीब 8 बजे एक अनियंत्रित चार पहिया वाहन ने सड़क पर चलते कई लोगों को टक्कर मार दी, जिससे तीन लोग घायल हो गए। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह वाहन सदर रोड से तहसील की ओर जा रहा था। मुहम्मदाबाद ब्लॉक के पास, वाहन ने पहले रामजी कुशवाहा (60 वर्ष), निवासी अहिरौली को टक्कर मार दी। इसके बाद, तेज़ रफ्तार में भागने के प्रयास में वाहन ने पशु अस्पताल के पास दो महिलाओं—मालती (38 वर्ष), पत्नी रमेश राम, निवासी कस्बा मुहम्मदाबाद, और मधु कुमारी (23 वर्ष), पुत्री विजय शंकर राम, निवासी धोड़ा डीह, थाना करीमुद्दीनपुर—को भी चपेट में ले लिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मुहम्मदाबाद भिजवाया। रामजी कुशवाहा की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें गाजीपुर रेफर कर दिया गया।
फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। समाचार लिखे जाने तक न तो वाहन का कोई सुराग लग पाया था और न ही चालक की पहचान हो सकी थी।