गाजीपुर- मुहम्मदाबाद स्थित अष्ट शहीद इंटर कॉलेज के मैदान में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का 57वां जनपदीय सम्मेलन आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र “दयालु” और उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष एवं पूर्व विधान परिषद अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी उपस्थित रहे। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता वीरेंद्र राय भी विशेष रूप से मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा-अर्चना और दीप प्रज्वलन से हुई। मुख्य अतिथि ने शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुनने का आश्वासन दिया। जनपद के लगभग सभी विद्यालयों के शिक्षक इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल हुए।
गाजीपुर शिक्षक संघ ने इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के नाम एक 18 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। मुख्य मांगों में पुरानी पेंशन योजना की बहाली, तदर्थ शिक्षकों की सेवाओं का स्थायीकरण, चयन बोर्ड प्रक्रिया में सुधार, शिक्षकों को मुफ्त चिकित्सा सुविधा, और कंप्यूटर शिक्षकों की स्थाई नियुक्ति शामिल हैं। इसके अलावा, 2016 के बाद नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने, विशेष शिक्षकों की शीघ्र नियुक्ति, महंगाई भत्ता बढ़ाने, और शिक्षकों की पुरानी सेवाओं की गणना करने की मांगें भी रखी गईं।
मुख्य अतिथि ने शिक्षकों की मांगों को सरकार तक पहुंचाने और उन्हें पूरा कराने का भरोसा दिलाया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अमित कुमार राय ने की, जबकि संचालन सौरभ पांडेय ने किया। सम्मेलन का समापन शिक्षकों के एकजुटता के संकल्प और उनकी मांगों को पूरा कराने की उम्मीद के साथ हुआ।