मुहम्मदाबाद, गाजीपुर। शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों की बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान को मजबूत करने के उद्देश्य से “हमारा आँगन – हमारे बच्चे” कार्यक्रम का आयोजन आज दिनांक 11 फरवरी 2025 को बीआरसी मुहम्मदाबाद में भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में नगर क्षेत्र के सम्मानित व्यक्तियों, शिक्षकों, आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पालिका चेयरमैन रईस अंसारी तथा विशिष्ट अतिथि सभासद हैदर अली और समाजसेवी रेयाज अहमद रहे, जिन्होंने शिक्षा के प्रति जागरूकता और छोटे बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा को मजबूत करने पर बल दिया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी दीनानाथ साहनी, प्रधानाध्यापक फहीम अंसारी, प्रधानाध्यापिका आशा राय एवं शिक्षकों में अनिल कुमार पाण्डेय, आसिम हसन, राजीव कुमार ओझा, जे. पी. पाण्डेय सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे। आँगनबाड़ी कार्यकर्ती, आशा बहुएं एवं बड़ी संख्या में अभिभावकों की भागीदारी ने इस आयोजन को विशेष बना दिया।
कार्यक्रम का संचालन प्रमोद कुमार उपाध्याय ने किया, जिन्होंने अपने प्रभावशाली शब्दों से शिक्षा के महत्व को रेखांकित किया और अभिभावकों को बच्चों की शिक्षा में सक्रिय सहयोग देने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में निपुण बच्चों को सम्मानित किया गया और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों व कार्यकर्ताओं को भी सराहा गया।
मुख्य अतिथि रईस अंसारी ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा का मजबूत आधार ही भविष्य का निर्माण करता है। अभिभावकों को चाहिए कि वे नियमित रूप से बच्चों को विद्यालय भेजें और उनकी पढ़ाई में रुचि लें। वहीं, विशिष्ट अतिथि हैदर अली ने कहा कि शिक्षा के बिना समाज का विकास संभव नहीं है, इसलिए हमें इस मुहिम को और आगे बढ़ाना चाहिए।
कार्यक्रम के अंत में खंड शिक्षा अधिकारी दीनानाथ साहनी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि “हमारा आँगन – हमारे बच्चे” जैसी पहल समाज में शिक्षा की जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी इस तरह के आयोजन होते रहेंगे और सभी लोग शिक्षा के इस अभियान में अपनी भागीदारी निभाएंगे।