Crime

पुलिस ने शातिर हिस्ट्रीशीटर अपराधी को देशी तमंचा व जिन्दा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार ।

Spread the awareness...

गाजीपुर। जनपद गाजीपुर के थाना कोतवाली मुहम्मदाबाद अंतर्गत अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 11.02.2025 को उ0नि0 श्रीकृष्ण कुमार सिंह मय हमराह के साथ चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन एंव रोकथाम अपराध के सम्बन्ध में रात्रि गश्त करते हुए कस्बा मुहम्मदाबाद से हाटा रेलवे क्रासिंग पर थे कि मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त सागर बिंद पुत्र स्व0 डब्बू उर्फ डग्गूर उर्फ गुड्डु बिंद निवासी ग्राम-मिश्रौलिया उर्फ बरहनिया थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर उम्र करीब 25 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । उक्त की जामा तलाशी में एक अदद देशी तमंचा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ ।
विवरण पूँछताछ – कड़ाई से पूँछा गया तो सागर बिंद उपरोक्त ने बताया कि साहब मैं अन्य अपराधों मे कई बार पहले भी जेल जा चुका हूँ । इसलिए अपनी जान माल की सुरक्षा के लिये मैं अवैध असलहा अपने पास रखता हूँ । पकड़े गये अभियुक्त उपरोक्त को उसके अपराध का बोध कराते हुए दिनांक 11.02.2025 को पुलिस हिरासत मे लिया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त गिरफ्तार शुदा अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 45/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर
अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।गिरफ्तार करने वाले टीम का नाम में उ0नि0 श्रीकृष्ण कुमार सिंह व पुलिस कर्मी उपस्थित थे।

प्रदीप कुमार पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
error: Content is protected !!