Education

“वार्षिकोत्सव तो एक बहाना है, असली मकसद बच्चों को स्कूल लाना है”

Spread the awareness...

मुहम्मदाबाद, गाजीपुर। कम्पोजिट विद्यालय दाउदपुर में शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों की प्रतिभा निखारने के साथ-साथ शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान जयप्रकाश सिंह यादव रहे, जबकि विद्यालय के प्रधानाध्यापक जितेंद्र प्रसेन सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग, शिक्षकगण और अभिभावक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन मास्टर अरविंद यादव ने किया, जिन्होंने अपने प्रेरणादायक शब्दों से शिक्षा का महत्व समझाया। उन्होंने कहा, “वार्षिकोत्सव तो एक बहाना है, असली मकसद बच्चों को स्कूल लाना है।” इस संदेश ने उपस्थित अभिभावकों को गहराई से प्रभावित किया और बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर बच्चों ने देशभक्ति गीत, कव्वाली और सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों पर शानदार प्रस्तुतियाँ दीं, जिसने सभी दर्शकों का मन मोह लिया। बच्चों की इन प्रस्तुतियों के माध्यम से शिक्षा और सामाजिक मूल्यों के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास किया गया।

कार्यक्रम में विशेष रूप से विजय शंकर शर्मा, राहुल यादव, तौकीर खान सहित विद्यालय से जुड़े शिक्षकगण और सभी अभिभावक उपस्थित रहे। इस आयोजन ने न केवल विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच प्रदान किया, बल्कि शिक्षा के महत्व पर एक सार्थक संवाद स्थापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
error: Content is protected !!