Other

पैतृक गांव पहुंचे उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, छठियार कार्यक्रम में की भव्य पूजा-अर्चना

Spread the awareness...

रेयाज अहमद

गाजीपुर। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा आज अपने पैतृक गांव मोहनपुरा पहुंचे, जहां उन्होंने अपने पूर्वजों द्वारा स्थापित ठाकुर बाड़ी मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने पूरी आस्था के साथ भगवान की आराधना की और जन्माष्टमी के तीसरे दिन मनाए जा रहे छठियार कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

मनोज सिन्हा के पुत्र अभिनव सिन्हा ने बताया कि यह ऐतिहासिक पर्व पिछले 379 वर्षों से लगातार मनाया जा रहा है। जन्माष्टमी के तीसरे दिन छठियार का कार्यक्रम होता है, जिसमें विशेष पूजा और अनुष्ठान किए जाते हैं।

मनोज सिन्हा दोपहर लगभग 2:15 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट से अपने काफिले के साथ गाजीपुर होते हुए सीधे अपने गांव मोहनपुरा पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने लोगों से गर्मजोशी से मुलाकात की और ठाकुर जी के मंदिर में चल रहे भजन-कीर्तन में भी भाग लिया। इस दौरान, वे कीर्तन मंडली के साथ देर तक झाल बजाते रहे।

इस मौके पर सांसद डॉ. संगीता बलवंत, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, भानु प्रताप सिंह, कृष्ण बिहारी राय, पारसनाथ राय, प्रो. शोभनाथ यादव, ओमप्रकाश राय, प्रवीण सिंह, संकठा प्रसाद मिश्र, रमेश सिंह पप्पू, अच्छेलाल गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
error: Content is protected !!