रेयाज अहमद
यूसुफपुर गाज़ीपुर- मोहम्मदाबाद यूसुफपुर स्थित माता महाकाली मंदिर में माता का भव्य श्रृंगार किया गया, जिसमें लगभग हजारों श्रद्धालु भक्तों ने पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। भक्तों ने माता के दरबार में अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर विश्व कल्याण के लिए सामूहिक हवन का आयोजन छांगुरप्रसाद तिवारी के नेतृत्व में किया गया।
कार्यक्रम में भजन संध्या का आयोजन भी हुआ, जिसमें गायक आरजू आंचल और डॉक्टर अशोक शर्मा ने भक्तों को भक्ति-रस में डुबो दिया। आरजू आंचल के भजनों ने जहां श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर किया, वहीं डॉक्टर अशोक शर्मा के “निमिया के डार मैया” गीत ने समां बांध दिया।

भक्तों ने माता का प्रसाद ग्रहण कर भंडारे का आनंद लिया, और जयकारों से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा। इस अवसर पर महाकाली मंदिर समिति के अध्यक्ष विनोद मद्धेशिया, बलराम जायसवाल, रामजी जायसवाल, सुशांत राय, प्रिंस शर्मा, अर्पित तिवारी, कृष्ण शर्मा और शिवजी केसरी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में मंदिर के पुजारी सत्य प्रकाश और मुकेश ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।