मोहम्मदाबाद गाजीपुर _
जनपद के मोहम्मदाबाद क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली चोरी की घटना सामने आई है, जिसमें चोरों ने मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये के जेवरात और कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। यह घटना 26 अगस्त 2024 की रात की है, जब मोहम्मदाबाद ट्रामा सेंटर के बगल स्थित बसगीत राम के मकान को चोरों ने निशाना बनाया।
चोरी का खुलासा-
घटना का खुलासा तब हुआ जब मकान के किराएदार धर्मेंद्र कुमार, जो उस समय घर से बाहर गए हुए थे, अगले दिन जब वापस लौटे तो दरवाजे का ताला टूटा हुआ पाया। उन्होंने तुरंत मकान मालिक बसगीत राम को फोन किया, जो उस समय दिल्ली में अपने हार्ट का इलाज कराने गए हुए थे। बसगीत राम ने यह खबर सुनते ही तुरंत अपने भाई इन्द्रजीत राम और दूसरे किराएदार हैदर को घटना की जानकारी दी। जब इन्द्रजीत और हैदर ने घर के अंदर जाकर देखा, तो घर में सभी सामान बिखरा हुआ पड़ा था।
लाखों की चोरी-
चोरी में चोरों ने सोने-चांदी के बहुमूल्य आभूषण, महंगे कपड़े और अन्य कीमती सामान चुरा लिए। मकान मालिक बसगीत राम के अनुसार, चोरों ने सोने की 13 अंगूठियां, 1 सोने का मंगलसूत्र, 1 किलो चांदी के आभूषण, 5 चांदी के सिक्के, 20 साड़ियां, तीन सेट कोट-पैंट, डिश टीवी का सेट-अप बॉक्स और एनटीपीसी द्वारा प्रदत्त चांदी का प्रशस्ति पत्र सहित अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। चोरी किए गए सामान की कुल कीमत लाखों में आंकी जा रही है।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई-
घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित परिवार ने तुरंत 112 नंबर पर पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद बसगीत राम के साले चंद्रिका राम ने मोहम्मदाबाद कोतवाली में जाकर चोरी की एफआईआर दर्ज कराई। स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है और चोरों को पकड़ने के लिए इलाके की छानबीन कर रही है।

पुलिस का आश्वासन
मोहम्मदाबाद थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने इस चोरी की घटना को गंभीरता से लिया है और बहुत जल्द ही चोरों को पकड़ने में कामयाब होगी। फिलहाल पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस का मानना है कि चोरों ने इस घटना को पूरी योजना के साथ अंजाम दिया है और उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।