मोहम्मदाबाद, गाजीपुर। मार्टिन्स चिल्ड्रेन एकेडमी, मोहम्मदाबाद में ओरल हेल्थ केयर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत में विशेषज्ञों द्वारा बच्चों को दांतों की देखभाल के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। उन्हें प्रतिदिन सही तरीके से ब्रश करने, हर तीन महीने में टूथब्रश बदलने, संतुलित आहार लेने, अधिक चॉकलेट खाने से बचने और धूम्रपान से दूर रहने की सलाह दी गई। बच्चों ने पूरे ध्यान से इन महत्वपूर्ण बातों को सुना और जागरूकता संबंधी जानकारियों को आत्मसात किया।
कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों को निशुल्क टूथपेस्ट और टूथब्रश प्रदान किए गए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रिंसिपल रुचिन अग्रवाल, मैनेजर द्वारिका पांडेय, अध्यापक सुधा त्रिपाठी, सत्यम दुबे, आफताब सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं। विद्यालय प्रशासन द्वारा सभी कर्मचारियों को भी टूथब्रश और टूथपेस्ट वितरित किया गया।