Other

सांसद अफजाल अंसारी के भाषण पर मुकदमा दर्ज, पुलिस कर रही जांच

Spread the awareness...

गाजीपुर। गाज़ीपुर के सांसद अफजाल अंसारी के एक हालिया भाषण को लेकर शादियाबाद थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मामला 12 फरवरी को शादियाबाद चौराहे पर गुरु रविदास महाराज जी जनसेवा संस्थान ट्रस्ट द्वारा आयोजित रविदास जयंती समारोह से जुड़ा है, जहां वे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन देवप्रकाश सिंह, निवासी बद्धोपुर, थाना बिरनो, ने शिकायत दर्ज कराई कि सांसद के भाषण की कुछ बातें धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली हो सकती हैं। इसी आधार पर शादियाबाद पुलिस ने बीएनएस की धारा-299 और 253(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई होगी।

सांसद अफजाल अंसारी लंबे समय से जनहित से जुड़े मुद्दों को मुखरता से उठाते रहे हैं। उनके विचारों को लेकर विभिन्न प्रतिक्रियाएं आती रही हैं, लेकिन वे हमेशा सामाजिक और राजनीतिक संवाद को मजबूती देने के पक्षधर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
error: Content is protected !!