Other

जखनियां तहसील बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

Spread the awareness...

गाजीपुर। जखनियां तहसील बार एसोसिएशन के तत्वावधान में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद अफजाल अंसारी, विशिष्ट अतिथि न्यायिक अधिकारी जीशान मेहदी (ग्राम न्यायालय, जखनियां), अतिथि विधायक वेदी राम एवं पूर्व विधायक त्रिवेणी राम उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एडवोकेट शिवभुवन पाठक ने की।

सम्मान क्रम को लेकर विधायक वेदी राम नाराज

शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सम्मान क्रम को लेकर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। जखनियां एसडीएम का स्वागत पहले किया गया, जबकि सांसद अफजाल अंसारी और अन्य अतिथियों का क्रम बाद में रखा गया। इसी क्रम में विधायक वेदी राम का नाम सातवें स्थान पर लिया गया, जिससे वे नाराज हो गए।

जब वरिष्ठ वकील ने उनका स्वागत करने के लिए माला पहनाने का प्रयास किया, तो विधायक वेदी राम भड़क गए और माला वापस वकील साहब को पहना दी। उन्होंने कार्यक्रम संचालन कर रहे वकील पर नाराजगी जताते हुए कहा कि “वकील समाज का पढ़ा-लिखा तबका है, उन्हें प्रोटोकॉल का ज्ञान होना चाहिए।” उन्होंने यह भी कहा कि वे बीए, एमए, एलएलबी डिग्रीधारी हैं और एक विधायक के रूप में उनका सम्मान सही तरीके से किया जाना चाहिए।

सांसद अफजाल अंसारी ने माहौल संभाला

मौके की नजाकत को समझते हुए सांसद अफजाल अंसारी ने हस्तक्षेप किया और विधायक वेदी राम को शांत कराया। उन्होंने कहा कि “यह एक मानवीय भूल हो सकती है, नाराज न हों। गलती सबसे हो जाती है।” सांसद के समझाने पर विधायक कुछ देर शांत रहे, लेकिन जब उन्हें पुनः बोलने का अवसर मिला, तो उन्होंने प्रोटोकॉल और सम्मान क्रम पर विस्तृत चर्चा की।

विधायक ने वकीलों के लिए सुविधाओं की घोषणा की

विधायक वेदी राम ने तहसील के वकीलों की मांगों को स्वीकारते हुए घोषणा की कि शुद्ध पेयजल, बैठने के लिए हॉल और अन्य मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी।

सांसद ने वकीलों से सामाजिक दायित्व निभाने की अपील की

सांसद अफजाल अंसारी ने अपने संबोधन में कहा कि “सम्मान क्रम का पालन होना चाहिए, लेकिन हमें क्षेत्र की जनता की समस्याओं पर भी ध्यान देना चाहिए।” उन्होंने सुझाव दिया कि ग्राम न्यायालय में छोटे-छोटे फौजदारी मामलों की सुनवाई होनी चाहिए, ताकि फरियादियों को जिला मुख्यालय तक न जाना पड़े। साथ ही, उन्होंने बार एसोसिएशन से अपील की कि वे बार-बार काम से विरक्त न हों, जिससे आम जनता को असुविधा न हो।

समारोह के बाद मस्जिद में नमाज अदा कर बोले सांसद

कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सांसद अफजाल अंसारी ने जखनियां की एक मस्जिद में नमाज अदा की। इसके बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि “मैं हमेशा समाज और गरीबों के लिए लड़ता रहूंगा। बेरोजगारी बढ़ रही है, रुपये की कीमत डॉलर के मुकाबले गिर रही है, और गरीबों की स्थिति दयनीय होती जा रही है। मैं उनकी आवाज उठाता रहूंगा।”

उन्होंने आगे कहा कि “समाज की लड़ाई लड़ते समय छोटी-मोटी कानूनी परेशानियां आती रहती हैं, लेकिन इससे हमारी ताकत और ऊर्जा बढ़ती है, जिससे हम गरीबों की सेवा में और अधिक तत्पर हो पाते हैं।”

सांसद एवं विधायक की उपस्थिति से कार्यक्रम हुआ भव्य

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वकीलगण, अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी एवं स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सांसद अफजाल अंसारी और विधायक वेदी राम की उपस्थिति ने कार्यक्रम को भव्य बना दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
error: Content is protected !!