मुहम्मदाबाद-गाजीपुर। मुहम्मदाबाद तहसील अंतर्गत बालापुर ग्राम सभा के हायर सेकंडरी स्कूल के मैदान में आज भव्य फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस रोमांचक मुकाबले में मुर्की और मच्छटी की टीमें आमने-सामने थीं। शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए मच्छटी ने 4-2 के अंतर से मुर्की को हराकर खिताब अपने नाम किया।
टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि मलिकपुरा ग्राम प्रधान शशिकांत शर्मा उर्फ भूवर रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और विजेता टीम को बधाई दी। कार्यक्रम के आयोजक बालापुर ग्राम प्रधान राजनारायण पासवान थे, जिन्होंने सफल आयोजन की जिम्मेदारी संभाली।
मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों ने दमदार प्रदर्शन किया। मुर्की की टीम ने पहले हाफ में आक्रामक खेल दिखाते हुए 2 गोल दागे, लेकिन मच्छटी की टीम ने बेहतरीन वापसी की और लगातार 4 गोल कर जीत अपने नाम की। दर्शकों ने खिलाड़ियों के उम्दा प्रदर्शन पर खूब तालियां बजाईं और खेल भावना की सराहना की।
मुख्य अतिथि शशिकांत शर्मा ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान करते हुए कहा कि “ऐसे टूर्नामेंट ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं को निखारने का अवसर देते हैं। फुटबॉल जैसे खेल से युवाओं में ऊर्जा और अनुशासन विकसित होता है।” आयोजक राजनारायण पासवान ने भी सभी खिलाड़ियों और सहयोगियों को धन्यवाद दिया और भविष्य में और बड़े आयोजनों का वादा किया।
इस आयोजन में स्थानीय लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और पूरे मैच के दौरान मैदान में जोश और जुनून बना रहा। इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन से क्षेत्र में खेल गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मंच मिलेगा।
जय कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट