Other

मशहूर शायर इश्तियाक ग़ाज़ीपुरी के सम्मान में मुशायरा

Spread the awareness...

गाजीपुर। मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के ए के इंटरनेशनल स्कूल में ख़ाक फाउंडेशन के तत्वावधान में स्कॉटलैंड से आए मशहूर शायर इश्तियाक ग़ाज़ीपुरी के सम्मान में भव्य मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उनकी नई किताब “सहर सितारा” का विमोचन भी किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल की डायरेक्टर कहकशां बेगम ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद फैय्याज़ अंसारी ने नात पेश की और इरशाद जनाब ख़लीली ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। गाजीपुर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ आनंद मिश्रा ने कहा कि अच्छी लेखनी व्यक्ति को हमेशा यादगार बना देती है। नगर के चेयरमैन रईस अंसारी ने अपने काव्यपाठ में बड़े भाई के त्याग और जिम्मेदारी को दर्शाया।

मुशायरे की अध्यक्षता आबिद सलेमपुरी ने की, जिसमें बनारस और गाजीपुर के कई नामचीन शायरों और कवियों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं। प्रमुख शायरों में अज़फ़र बनारसी, दानिश इक़बाल बनारसी, आकिब बनारसी, अनिल प्रवक्ता, हन्टर ग़ाज़ीपुरी, समर ग़ाज़ीपुरी, ख़ालिद ग़ाज़ीपुरी, बादशाह राही सहित कई अन्य शामिल रहे। सभी शायरों और कवियों को स्कूल के चेयरपर्सन नेहाल अहमद ख़ान द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में असम से आए डॉ अख्तर हुसैन और डॉ एजाज़ हुसैन समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। संचालन इरशाद जनाब ख़लीली ने किया और अंत में नेहाल अहमद ख़ान ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

प्रदीप कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
error: Content is protected !!