Other

पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने के लिए सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष करेगी इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन – सेराज अहमद कुरैशी

Spread the awareness...

अर्थ, शक्ति, जाति धर्म से प्रभावित होकर पत्रकारिता न करें – देवानंद सिन्हा

औरंगाबाद, महाराष्ट्र:
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (IJA) का सातवां अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार सम्मान सम्मेलन और संगोष्ठी महाराष्ट्र के औरंगाबाद (छत्रपति संभाजी नगर) स्थित मौलाना आजाद रिसर्च सेंटर सभागार में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में देश-विदेश के सैकड़ों पत्रकारों ने भाग लिया।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी ने महाराष्ट्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकार ने पत्रकार सुरक्षा कानून तो बना दिया है, लेकिन सही मायने में इसका लाभ पत्रकारों को अभी तक नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को देश का चौथा स्तंभ माना जाता है, लेकिन आज भी वे अपने अधिकारों और सुरक्षा के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू करने के लिए इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष करेगा।

कुरैशी ने महाराष्ट्र सरकार से यह भी अनुरोध किया कि जैसे विधान परिषद में शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र है, वैसे ही पत्रकारों के लिए एक निर्वाचन क्षेत्र बनाया जाए, ताकि पत्रकार अपने मुद्दों को विधायकों के माध्यम से सरकार तक पहुँचा सकें। उन्होंने पत्रकारिता की चुनौतियों और पत्रकारों की रक्षा के लिए सुचिता और सकारात्मक पत्रकारिता पर बल देने की आवश्यकता पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को शब्दों के चयन पर विशेष ध्यान देना चाहिए, क्योंकि हर शब्द का अपना महत्व होता है।

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष देवानंद सिन्हा ने पत्रकारों से अपील की कि वे पत्रकारिता में केवल सत्य और निष्पक्षता का पालन करें और किसी भी प्रकार के अर्थ, शक्ति, जाति या धर्म से प्रभावित होकर पत्रकारिता न करें।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मराठवाडा प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद ताबिश और संचालन प्रदेश महासचिव मिर्जा शफीक बेग ने किया। कार्यक्रम के संयोजक मोहम्मद ताबिश ने आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर पत्रकारिता में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकारों को “आचार्य बाल शास्त्री जांभेकर अवार्ड” सम्मान और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

सम्मेलन में महिला विंग की राष्ट्रीय सचिव मधु सिन्हा, नेपाल के वरिष्ठ पत्रकार इस्तेयाक आलम, चंदन महतो, प्रेम स्वरूप श्रीवास्तव, शेख जाकीर हुसेन (विदर्भ प्रदेश अध्यक्ष), सय्यद अनवर अली (प्रदेश संगठन मंत्री), सलीम मोहम्मद कुरेशी (पालघर), जावेद शेख यवतमाल, एडवोकेट राहुल शेंडे गडचिरोली, अश्फाक आरिफ खान (प्रदेश अध्यक्ष मध्य प्रदेश), मोहम्मद जावेद अख्तर (बिहार), मोहम्मद अनवारुल हक़ (लखनऊ), मंजूर अहमद पखतून (जम्मू कश्मीर प्रदेश अध्यक्ष), शैलेश सिह वाघेला (गुजरात प्रदेश अध्यक्ष), अनिल खडसे (हिंगोली), जावेद खान (प्रदेश उपाध्यक्ष महाराष्ट्र), मोहम्मद ताबिश (प्रदेश अध्यक्ष मराठवाडा महाराष्ट्र), मिर्झा शफिक (महाराष्ट्र जनरल सेक्रेटरी), हमीम शेख (लातूर), बिलाल कुरेशी (उस्मानाबाद), गणेश धनगर (जलगाव), सय्यद नासिर अहमद (अहमदनगर जिल्हा अध्यक्ष), सय्यद मोईन (औरंगाबाद), इरफान शेख (जिल्हाध्यक्ष औरंगाबाद), आमेर खान (जिल्हा जालना), जाकीर भाई, शेख मुजीब समेत सैकड़ों पत्रकार उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
error: Content is protected !!