गाजीपुर, 18 फरवरी 2025: आज जीआरपी चौकी प्रभारी औड़िहार, उ0नि0 राजकपूर सिंह ने प्रभारी निरीक्षक सैदपुर को जानकारी दी कि लोकमान्य तिलक टर्मिनल काशी एक्सप्रेस (15018), जो मऊ से वाराणसी जा रही थी, के किसी कोच में बम होने की सूचना रेलवे कंट्रोल को एक नेट कॉलिंग नंबर से प्राप्त हुई थी।
इस सूचना के बाद प्रभारी निरीक्षक सैदपुर ने क्षेत्राधिकारी सैदपुर और अन्य उच्च अधिकारियों को सूचित किया। तत्पश्चात, एडीएम, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सैदपुर और क्षेत्राधिकारी सैदपुर के नेतृत्व में जीआरपी, आरपीएफ और सिविल पुलिस की टीम के साथ काशी एक्सप्रेस की सभी बोगियों की सघन तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नहीं मिला। इसके बाद ट्रेन को अपने गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया।
प्रदीप कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट