Other

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास योजनाओं की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न

Spread the awareness...

गाजीपुर। मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली विकास योजनाओं और शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा के लिए जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों की सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित ग्रेडिंग एवं प्राप्त अंकों के आधार पर समीक्षा की गई।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने नहरों की सिल्ट सफाई की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई और देवकली पंप कैनाल के अधिशासी अभियंता को कड़ी चेतावनी देते हुए सफाई कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। इसी तरह, आरईडी द्वारा किए जा रहे भवन एवं सड़क निर्माण की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।

परिवार पहचान पत्र अभियान में तेजी लाने के निर्देश

जिलाधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारियों एवं अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया कि परिवार पहचान पत्र बनाने का अभियान 15 मार्च 2025 तक पूरा किया जाए। इसके अलावा, किसानों को टेल तक सिंचाई सुविधा सुचारु रूप से मिले, इसके लिए देवकली पंप नहर की सफाई तत्काल पूरी करने के निर्देश दिए गए।

विभिन्न विभागीय योजनाओं की समीक्षा

बैठक में मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण एवं शहरी), जल जीवन मिशन, पर्यटन, लोक निर्माण विभाग की सड़कों का अनुरक्षण, सेतु निर्माण, पंचायती राज, पशुपालन, कृत्रिम गर्भाधान, निराश्रित गोवंश संरक्षण, शादी अनुदान योजना, पारिवारिक लाभ योजना, श्रम एवं सेवायोजन समेत अन्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि विभागीय योजनाओं और निर्माणाधीन परियोजनाओं को तय समय सीमा में पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक शीघ्र पहुंचाया जाए, ताकि कोई भी जरूरतमंद शासन की योजनाओं से वंचित न रहे।

शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण पर जोर

आईजीआरएस (समाधान पोर्टल) पर दर्ज शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण करने के भी निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी दशा में कोई भी शिकायत डिफॉल्टर श्रेणी में न आए, क्योंकि इसकी समीक्षा शासन स्तर से की जाती है।

बैठक में कई अधिकारी रहे मौजूद

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र सरोज, परियोजना निदेशक राजेश यादव, अर्थ एवं संख्याधिकारी चंद्रशेखर प्रसाद एवं खगेन्द्र सिंह, सभी खंड विकास अधिकारी एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

प्रदीप कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
error: Content is protected !!