Education

इब्राहिम मस्जिद में सादगी भरे माहौल में हुआ निकाह, समाज को दिया बड़ा संदेश

Spread the awareness...

कोलकाता/गाजीपुर। जनपद गाजीपुर के बड़े अल्पसंख्यक गांव महेंद के निवासी, प्रसिद्ध कहानीकार और कवि डॉ. सिराज खान बतीस और उनकी पत्नी डॉ. अफजालून निशा ने अपने बड़े पुत्र ताबिश कैफ और छोटे पुत्र कौशल अदीब का निकाह सादगीपूर्ण तरीके से संपन्न कराकर समाज को एक महत्वपूर्ण संदेश दिया।

यह निकाह 5 और 6 फरवरी 2025 को कोलकाता के हुसैन शाह रोड स्थित इब्राहिम मस्जिद में बाद नमाज-ए-जोहुर संपन्न हुआ। ताबिश कैफ का निकाह दिलदारनगर क्षेत्र के कर्रा गांव निवासी अशफाक खान की पुत्री जया खान से तथा कौशल अदीब का निकाह मोहम्मदाबाद तहसील के ग्राम मुर्की खुर्द निवासी एडवोकेट खान अहमद जावेद की पुत्री सारा जावेद से हुआ।

शादी के इस सादगी भरे आयोजन की चर्चा कोलकाता में रहने वाले गाजीपुर के प्रवासी समुदाय में विशेष रूप से रही। आमतौर पर शादियों में शान-शौकत और दिखावे की होड़ लगी रहती है, लेकिन इस निकाह ने समाज को यह संदेश दिया कि सादगी से भी विवाह संपन्न किया जा सकता है।

इस अवसर पर कोलकाता के प्रसिद्ध मुफ्ती खालिद आजम हैदरी ने कहा, “इस्लाम ने जितना औरतों को अधिकार दिया है, उतना किसी धर्म में नहीं मिलता। हमें कुरान द्वारा दिए गए हकों को महत्व देना चाहिए, क्योंकि इन्हें नजरअंदाज करने के कारण ही समाज में समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं।”

काजी मौलाना मेहरून इस्लाम ने बुलंद आवाज में गवाहों की मौजूदगी में निकाह पढ़ाया। इस दौरान मस्जिद के इमाम मुफ्ती रियाज अहमद, मौलाना मोहम्मद शाहनवाज, डॉ. हैदर अली खान, पूर्व कमिश्नर तस्लीम अहमद, इस्लाह-ए-मौअशरा के पूर्व अध्यक्ष अब्दुल कलाम खान, पूर्व सचिव रफीउल्लाह खान, अशफाक खान, इनामुल हक खान, मोहम्मद अली खान, अयूब खान, तौकीर खान, परवेज अहमद (सचिव, मस्जिद कमेटी), जुबेर अहमद, रहमत अली उर्फ तारा, इजहार खान (उसियां) समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

इस मौके पर मुफ्ती खालिद आजम हैदरी ने मेहर के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि मेहर लड़के की क्षमता के अनुसार रखा जाना चाहिए और इस पर दुल्हन का पूरा अधिकार होता है। इसमें कमी करना अल्लाह की नाराजगी को आमंत्रित करता है।

दावत-ए-वलीमा में जुटे साहित्यकार और बुद्धिजीवी

निकाह के बाद आयोजित दावत-ए-वलीमा में कोलकाता के प्रतिष्ठित साहित्यकार, कवि, पत्रकार और एडवोकेट्स ने शिरकत की। इस अवसर पर डॉ. (प्रो.) शंभूनाथ, मृत्युंजय श्रीवास्तव, डॉ. (प्रो.) आदित्य गिरी, डॉ. (प्रो.) गीता दूबे, डॉ. (प्रो.) सूफियाना यास्मीन, विश्वंभर नेवर, डॉ. (प्रो.) संजय जायसवाल, पूर्व कोलकाता मेयर आफ काउंसिल फैयाज अहमद खान एडवोकेट, प्रसिद्ध कहानीकार अनीसुन नबी, कवि जाहिद अमर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

निकाह की यह सादगीपूर्ण रस्म समाज को एक नई दिशा देने वाली साबित हुई। आयोजन में शरीक हुए लोगों ने नवविवाहित जोड़ों को मुबारकबाद दी और उनके सुखमय वैवाहिक जीवन की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
error: Content is protected !!