गाजीपुर, 23 फरवरी: महाशिवरात्रि महापर्व को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। जनपद के थाना मरदह क्षेत्रांतर्गत महाहर धाम मंदिर में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मंदिर कमेटी के सदस्यों एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान मंदिर एवं मेला परिसर का भ्रमण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
व्यवस्थाओं को लेकर दिए गए निर्देश:
- मेले के दौरान पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात कर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश।
- श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर गेट के पास खोया-पाया केंद्र स्थापित किया जाएगा।
- पूरे मेला परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जिनकी निगरानी कंट्रोल रूम से होगी।
- भीड़ प्रबंधन के लिए पार्किंग स्थल और बैरिकेड्स की व्यवस्था सुनिश्चित करने का आदेश।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, उप जिलाधिकारी सदर/कासिमाबाद, क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। प्रशासन का लक्ष्य है कि महाशिवरात्रि पर्व और मेला सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हो।
प्रदीप कुमार पाण्डेय