गाजीपुर, 23 फरवरी: जंगीपुर थाना क्षेत्र के शेखपुरा चट्टी पर रविवार को तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने सामने से आ रही चार पहिया कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक ही परिवार के छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद हटवाया।
घटना का विवरण:
बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी पंकज सिंह (39) अपने परिवार के साथ महाकुंभ प्रयागराज से स्नान कर लौट रहे थे। तभी विपरीत दिशा से आ रही पिकअप के चालक ने नियंत्रण खो दिया और उनकी कार से भिड़ंत हो गई। इस टक्कर में पंकज सिंह, उनकी माता बसंती देवी (52), निधि (35), चंचल कुमारी (38), दो बच्चे तथा पिकअप चालक विपिन राजभर (निवासी महिपालपुर) घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने निभाई अहम भूमिका
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को नजदीकी निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां से उनकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
सूचना मिलते ही जंगीपुर थाना अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को अस्पताल भेजने के साथ क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल करवाया।
पुलिस ने वाहनों को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।