Education

शम्स मॉडल स्कूल में वार्षिक खेल समारोह संपन्न, विजयी छात्रों को किया गया सम्मानित

Spread the awareness...

गाजीपुर। मोहम्मदाबाद तहसील अंतर्गत ग्राम मूर्की खुर्द स्थित शम्स मॉडल स्कूल द्वारा वार्षिक खेल समारोह का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम स्वर्गीय लख्मीचंद की स्मृति में, स्वर्गीय आलम शाह खान के खेत, मूर्की बुजुर्ग में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिल्ली से आए समाजसेवी शमीम अहमद खान ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतियोगिता सफलता की ओर ले जाती है। उन्होंने छात्रों को असफलता से हतोत्साहित न होने और हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। विद्यालय के प्रबंधक खान अहमद जावेद ने अपने उद्बोधन में विद्यालय की शुरुआत एक झोपड़ी से होने और इसे विकसित करने में समाज के सहयोग का उल्लेख किया।

खेल प्रतियोगिता के विजेता

इस अवसर पर विभिन्न हाउसों के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विजेताओं की सूची इस प्रकार है:

  • सावित्रीबाई फुले हाउस – आर्यन सिंह यादव (प्रथम), अंकुश यादव (द्वितीय), ओम पासवान (तृतीय)।
  • लोरिक हाउस – प्रियांशु प्रजापति (प्रथम), आरोही कुशवाहा (द्वितीय), अंकित सिंह यादव (तृतीय)।
  • टीपू सुल्तान हाउस – अनन्या यादव (प्रथम), जिक्ररा खान (द्वितीय), राज यादव (तृतीय)।
  • रजिया सुल्तान हाउस – आदित्य कुमार (प्रथम), अर्सलान खान (द्वितीय), सृष्टि यादव (तृतीय)।
  • रानी लक्ष्मीबाई हाउस – आलिया खातून (प्रथम), रोशनी कुशवाहा (द्वितीय), तुलसी कन्नौजिया (तृतीय)।
  • लाला लाजपत राय हाउस – कृष्णा गौड़ (प्रथम), पिंकी यादव (द्वितीय), आदित्य कुमार (तृतीय)।
  • शहीद अशफाक उल्ला खान हाउस – कृष्ण भारती (प्रथम), रवि यादव (द्वितीय), धनजी यादव (तृतीय)।
  • शहीद भगत सिंह हाउस – फैजान खान (प्रथम), विवेक यादव (द्वितीय), गीतांजलि भारतीय (तृतीय)।
  • मदन मोहन मालवीय हाउस – मंतशा खातून (प्रथम), अंजली कुशवाहा (द्वितीय), अंशु यादव (तृतीय)।
  • सर सैयद अहमद खान हाउस – ज्योति यादव (प्रथम), रेनू यादव (द्वितीय), सुरभी यादव (तृतीय)।
  • सुभाष चंद्र बोस हाउस – मनीष यादव (प्रथम), आसिफ खान (द्वितीय), नायाब खान (तृतीय)।
  • शहीद वीर अब्दुल हमीद हाउस – शुभम यादव (प्रथम), विशाल यादव (द्वितीय), अमित यादव (तृतीय)।
  • शहीद शेर अली (अंडमान निकोबार जेल) हाउस – रानी कुशवाहा (प्रथम), सौम्या यादव (द्वितीय), अंजली कुमारी (तृतीय)।
  • शहीद अब्दुल्ला (चौरी चौरा) हाउस – अनु कुमारी (प्रथम), प्रियांशु यादव (द्वितीय), खुशबू भारती (तृतीय)।
  • शहीद इश्तियाक खान हाउस – अमित यादव (प्रथम), आशीष यादव (द्वितीय), रोहित प्रजापति (तृतीय)।
  • हजरत अली (रह.) हाउस – आनंद यादव (प्रथम), विशाल यादव (द्वितीय), शुभम यादव (तृतीय)।

विशेष अतिथियों और निर्णायक मंडल का योगदान

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आफरीन बेगम, हाफिज आकिब खान, हाफिज असगर अली खान, नसरुद्दीन खान, जलालुद्दीन खान, बेचू यादव, जयराम कुशवाहा, राजू खान, अकबर खान, शादाब खान, मिजान खान, नाजिश अहमद, जैद खान, अयान खान, रेहान खान, इजहार खान, अर्सलान खान, आसिफ खान आदि गणमान्य व्यक्तियों ने सहयोग दिया।

निर्णायक मंडल में अदनान रजा, राम अवध, पुनीत प्रजापति, अरमान खान की निष्पक्ष भूमिका सराहनीय रही, जिसकी सभी ने प्रशंसा की।

कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य नाजिम रजा ने आए हुए अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। विजयी छात्रों को पुरस्कृत कर उनकी हौसला-अफजाई की गई।

——

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
error: Content is protected !!