मुहम्मदाबाद-गाजीपुर केरला मॉडल पब्लिक स्कूल में 12वां वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया, जहां शिक्षा, कला और समाजसेवा का अनूठा संगम देखने को मिला। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेविका मीरा राय द्वारा दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती की वंदना के साथ हुआ। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व ब्लॉक प्रमुख रामकृत यादव और भाजपा नेता रामजी गिरी उपस्थित रहे, जिन्होंने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

विद्यालय के होनहार बच्चों ने मंच पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। शिक्षा और अंधविश्वास पर आधारित नाटक से लेकर मनोरंजक प्रस्तुतियों तक, हर एक प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन भी विद्यार्थियों ने किया, जिससे उनकी आत्मनिर्भरता और नेतृत्व क्षमता का प्रदर्शन हुआ।
इस अवसर पर विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर श्यामजी जायसवाल, प्रबंधक हरिओम जायसवाल, प्रधानाध्यापक डिसेत और एच. एन. राय की गरिमामयी उपस्थिति रही। विद्यालय की ओर से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, जिसमें प्रथम पुरस्कार ₹51,000, द्वितीय पुरस्कार ₹25,000 और तृतीय पुरस्कार ₹11,000 का नगद इनाम दिया गया।
पत्रकारिता जगत में अपनी निष्पक्षता और बेबाक अंदाज के लिए वरिष्ठ पत्रकार गोपाल यादव को विशेष सम्मान दिया गया, जबकि शायरी और ग़ज़ल की दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुके पत्रकार अहकम गाजीपुरी को “शायरी और ग़ज़ल का बादशाह” बताते हुए सम्मानित किया गया।
समाजसेवा में विशेष योगदान देने के लिए समाजसेवी रामजी गिरी और मुकेश पुजारी को भी पुरस्कार से नवाजा गया। कार्यक्रम में मौजूद अभिभावकों के लिए एक रोचक पहेली प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें सही जवाब देने वाले अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया।
इस भव्य समारोह में बड़ी संख्या में अभिभावक, समाजसेवी, पत्रकार और गणमान्य लोग शामिल हुए, जिन्होंने इस आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा की।