यूसुफपुर- गाजीपुर: माता महाकाली मंदिर परिसर में 27 फरवरी को माता रानी का भव्य श्रृंगार किया गया, जहां हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया और माता के दरबार में भजन-कीर्तन की गूंज से पूरा परिसर गूंज उठा। विश्व कल्याण के लिए निरंतर हवन-पूजन जारी रहा, जिसमें श्रद्धालुओं ने आस्था और भक्ति का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया।

लोकगीत कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। प्रसिद्ध गायक मनोज मृदुल ने ‘केकर हुए गधा सवारी’ और ‘होली खेलत अवध में’ जैसे भक्ति गीतों से ऐसा समा बांधा कि हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया। वहीं, आरजू आंचल की सुमधुर आवाज़ ने श्रद्धालुओं को भक्ति में डुबो दिया। माता रानी के दरबार में चारों ओर “जय माता दी” के जयकारे गूंजने लगे, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।
इस शुभ अवसर पर विनोद मद्धेशिया, सुशांत राय, प्रिंस शर्मा, सीता देवी, ज्योति राय, वैष्णवी चौरसिया, शिवजी केसरी, रामजी गिरी, विजय केसरी और दीपू गुप्ता सहित कई श्रद्धालु मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में महाकाली मंदिर के पुजारी सत्य प्रकाश उर्फ मुकेश जी ने सभी भक्तों का आभार व्यक्त किया और माता रानी से सभी के जीवन में सुख-समृद्धि की प्रार्थना की।
यूसुफपुर का महाकाली दरबार आस्था, भक्ति और दिव्यता का केंद्र बना रहा, जहां हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर धर्म लाभ अर्जित किया!