(गाजीपुर )। जनपद में राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2024 के घोषित परिणामों में जनपद गाजीपुर की होनहार छात्रा अनन्या जिज्ञासु ने शानदार सफलता अर्जित की है। कंपोजिट विद्यालय, दाउदपुर में कक्षा 8 की छात्रा अनन्या ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में 41वीं रैंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया।
यह परीक्षा 10 नवंबर 2024 को आयोजित की गई थी, जिसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान कर उनकी शिक्षा को प्रोत्साहित करना है। चयनित विद्यार्थियों को चार वर्षों तक प्रति माह ₹1000 की छात्रवृत्ति दी जाएगी। इस वर्ष गाजीपुर जिले से कुल 182 छात्र चयनित हुए, जिनमें अनन्या की सफलता विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।
अनन्या ग्राम दाउदपुर निवासी राकेश कुमार जिज्ञासु की पुत्री है। अपनी मेहनत, लगन और उत्कृष्ट प्रदर्शन से उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की, जिससे विद्यालय में हर्ष का माहौल है। शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यालय प्रशासन ने अनन्या की सफलता पर गर्व जताया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक और शिक्षकों ने इसे विद्यालय के लिए गर्व का क्षण बताया और अन्य छात्रों को भी प्रेरणा लेने की सलाह दी। अनन्या ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, शिक्षकों और कठिन परिश्रम को दिया।
अनन्या की इस उपलब्धि ने पूरे क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है और उनकी सफलता अन्य छात्रों को भी कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देगी।
प्रदीप कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट