गाजीपुर। मुहम्मदाबाद विकासखंड में हुए उप-निर्वाचन 2025 के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का शपथ ग्रहण समारोह विकासखंड सभागार में उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। खंड विकास अधिकारी (BDO) और एडीओ पंचायत अशोक कुमार ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत जकरौली के प्रधान सुरेंद्र राम और ग्राम पंचायत दौलताबाद की प्रधान अंजली देवी ने अपने-अपने पद की शपथ ग्रहण की। समारोह में दोनों ग्राम पंचायतों के सचिव, स्थानीय ग्रामीणों और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।
शपथ ग्रहण के उपरांत ग्रामीणों ने नवनिर्वाचित प्रधानों का अभिनंदन किया, मुंह मीठा कराया और शुभकामनाएं दीं। प्रधानों ने भी ग्रामवासियों को आश्वस्त किया कि वे गांव के सर्वांगीण विकास के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामवासियों की समस्याओं के समाधान और गांव की उन्नति के लिए वे पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे।
शपथ ग्रहण समारोह उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ, जहां ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि नवचयनित प्रधान अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करेंगे और गांव को समृद्ध एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए सार्थक प्रयास करेंगे।
प्रदीप कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट