मुहम्मदाबाद- गाजीपुर शहीद स्मारक राजकीय महाविद्यालय, मुहम्मदाबाद में 30वें वार्षिकोत्सव एवं मेघा सम्मान समारोह ‘उल्लास 2025’ का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्रोफेसर, छात्र-छात्राएं एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. बी.एल. शर्मा (सहायक निदेशक, उच्च शिक्षा निदेशालय, प्रयागराज) थे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अरुण कुमार ने की। संचालन का दायित्व डॉ. माधवम सिंह ने निभाया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. सविता भारद्वाज एवं डॉ. अनिता कुमारी उपस्थित रहीं।

समारोह की शुरुआत माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई, जिसे मुख्य अतिथि ने संपन्न किया। इसके पश्चात महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया, जिसने समारोह में चार चाँद लगा दिए। महाविद्यालय के प्राचार्य एवं अन्य प्रोफेसरों ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय की प्रगति आख्या प्रस्तुत की गई, जिसमें संस्थान की उपलब्धियों एवं भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी गई। इसके बाद मेघा सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें शिक्षा, कला, खेल एवं अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि प्रो. बी.एल. शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि ‘उल्लास 2025’ कार्यक्रम बेहद प्रभावशाली और प्रेरणादायक रहा। यह महाविद्यालय की निरंतर प्रगति और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता को दर्शाता है। इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने और उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा देने में सहायक होते हैं।
समारोह में विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें नृत्य, संगीत एवं नाट्य प्रदर्शन शामिल थे। इन शानदार प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और कार्यक्रम को यादगार बना दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ. अरुण कुमार ने सभी अतिथियों, आयोजकों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया और ‘उल्लास 2025’ के सफल आयोजन की सराहना की। इस प्रकार 30वें वार्षिकोत्सव एवं मेघा सम्मान समारोह का समापन उत्साह और उल्लासपूर्ण वातावरण में हुआ।
प्रदीप कुमार पाण्डेय