मुहम्मदाबाद। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत मुहम्मदाबाद पुलिस ने शनिवार को एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गाजीमियां का रौजा के पास चेकिंग के दौरान संजय बिंद उर्फ बुझारत (पुत्र स्व. बुच्ची बिंद, निवासी ग्राम अकटहिया, थाना मुहम्मदाबाद, जनपद गाजीपुर) को दबोच लिया। उसके पास से एक अवैध .315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस और चोरी की सुपर स्प्लेंडर बाइक बरामद की गई।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
पुलिस पूछताछ में संजय बिंद ने बताया कि वह पहले भी कई बार जेल जा चुका है और अपनी सुरक्षा के लिए अवैध असलहा रखता था। जांच में यह भी पता चला कि उसके पास से बरामद मोटरसाइकिल सदर कोतवाली गाजीपुर में पंजीकृत चोरी के एक मामले से संबंधित है।
कानूनी कार्रवाई
पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध मु.अ.सं. 67/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट एवं 317(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक प्रक्रिया में भेज दिया। वहीं, बरामद मोटरसाइकिल सदर कोतवाली गाजीपुर में पंजीकृत अभियोग 123/2025 धारा 303(2) बीएनएस से संबंधित पाई गई।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
गिरफ्तारी के दौरान प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक शिवपूजन सहित पुलिस टीम के अन्य सदस्य मौजूद रहे।