गाजीपुर। मरदह थाना क्षेत्र के मरदह हाईवे के पास बीती रात डायल 112 वाहन और एक बाइक की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें तीन युवक घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जंगीपुर के मेहरलीपुर गांव निवासी अभिषेक कुमार (पुत्र मोती चंद्र), विनीत कुमार (पुत्र कन्हैया गोंड) और राजा कनौजिया (पुत्र हृदय नारायण) एक ही बाइक पर सवार होकर मरदह क्षेत्र के पडिता गांव में एक तिलक समारोह में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे। जैसे ही वे मरदह हाईवे पर पहुंचे, सामने से आ रही डायल 112 की गाड़ी ने अचानक टक्कर मार दी।
हादसे में तीनों युवक घायल हो गए और उनकी बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, टक्कर से पुलिस वाहन का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से घायलों को मरदह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो युवकों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।