गाजीपुर (मरदह)। मरदह ब्लॉक के तेजपुरा गांव की सरकारी राशन की दुकान जिला पूर्ति अधिकारी ने घटतौली एवं वितरण में बड़ी अनियमितता मिलने पर निलंबित कर दिया है। यह कार्यवाही पूर्व में उप जिलाधिकारी (न्यायिक) कासिमाबाद की ओर से तेजपुरा गांव में राशन वितरण में अनियमितता की शिकायत पर जांच के आधार पर की है। जांच में राशनकार्ड धारकों को सरकारी सस्ते गल्ले के दुकानदार पंकज कांत सागर द्वारा वजन में दो से पांच किग्रा तक राशन कम देने, यूनिट में निर्धारित राशन के सापेक्ष राशन कम देने, खाद्यान्न में स्टॉक में अनियमितता मिलने की पुष्टि हुई थी। उत्तर प्रदेश आवश्यक वस्तु आदेश 2016 के उल्लंघन मिलने पर उक्त कार्यवाही की गई है। राशन वितरण में अनियमितता की शिकायत गांव निवासी सुनीता,पनिता, दुलारी ,मंजू ,कौशल्या,जुबैदा, कलवासी आदि बीसो की तादात में कार्डधारकों ने अनिमितता की शिकायत दर्ज करायी थी। तेजपुरा गांव की राशन की दुकान को उचित दर विक्रेता पशुपति सिंह गाँव फेफरा की दुकान से सम्बद्ध किया गया है।
