गाजीपुर मोहम्मदाबाद कोतवाली परिसर में बुधवार को पीस कमेटी की बैठक हुई, जिसमें आने वाले त्योहारों को शांति और भाईचारे के साथ मनाने पर चर्चा की गई। बैठक में एसडीएम हर्षित तिवारी, सीओ शेखर सिंह सेंगर, थाना प्रभारी रामसजन नागर, एसएसआई एल.बी. सिंह, नगर पालिका परिषद के ईओ विरेंद्र राव, साहनिंदा पुलिस चौकी प्रभारी शिवपूजन, एसआई ललन बिंद, मैया दिन, रामाश्रय सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

इस बैठक में नगर के सभासद, ग्राम प्रधान और सभी धर्मों के लोग भी शामिल हुए। एसडीएम हर्षित तिवारी ने लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखते हुए त्योहार मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि डीजे के लिए तय नियमों का पालन करना जरूरी है।
बैठक में बताया गया कि 13 मार्च को होलिका दहन और 14 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाएगा। होली पर नगर में निकलने वाले जुलूस के दौरान बिजली आपूर्ति बंद करने का सुझाव दिया गया, ताकि कोई दिक्कत न हो। नगर में सफाई की व्यवस्था ठीक रखने का भी आश्वासन दिया गया।
इस बार 14 मार्च को होली और शुक्रवार की जुमे की नमाज एक ही दिन है, जिसे देखते हुए सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जाएंगे। पुलिस बल को पूरी तरह सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
बैठक में अधिकारियों ने त्योहारों के दौरान होने वाली समस्याओं पर चर्चा की और समाधान के लिए जरूरी कदम उठाने का भरोसा दिलाया।
अंत में थाना प्रभारी रामसजन नागर ने सभी को होली और अन्य त्योहारों की शुभकामनाएं दीं और बैठक में शामिल लोगों का धन्यवाद किया।