गाजीपुर जिले के करंडा थाना क्षेत्र में बीती रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी फरार हो गया।
घटना कैसे हुई?
बड़सरा चौकी पुलिस धरमपुर तिराहे पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बिना हेलमेट पहने दो लोग पल्सर बाइक से तेज रफ्तार में आए। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन वे बिना रुके भागने लगे और पुलिस पर बाइक चढ़ाने की कोशिश की। पुलिस ने तुरंत इलाके के सभी थानों को सूचना दी।
कुछ देर बाद पुलिस ने दोनों को धरमपुर पुलिया के पास घेर लिया। खुद को फंसता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिससे एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश को तुरंत सीएचसी करंडा भेजा गया, जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
कौन था पकड़ा गया बदमाश?
गिरफ्तार बदमाश का नाम कमलेश उर्फ छांगुर यादव (39 वर्ष) है, जो बड़ागांव, थाना सादात का रहने वाला है। उसके खिलाफ जमानिया, करीमुद्दीनपुर, खानपुर और सादात थानों में गैंगस्टर सहित 12 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।
क्या बरामद हुआ?
पुलिस ने बदमाश के पास से एक देशी कट्टा (315 बोर), दो खाली कारतूस और एक पल्सर बाइक बरामद की है।
मुठभेड़ में कौन-कौन शामिल था?
गिरफ्तारी करने वाली टीम में करंडा थाना प्रभारी और बड़सरा चौकी पुलिस शामिल रही। पुलिस फरार बदमाश की तलाश में जुटी हुई है।