गाजीपुर। महाकुंभ 2025 के समापन के बाद सरकार की मंशा के अनुरूप प्रयागराज संगम का पवित्र गंगाजल गाजीपुर भेजा गया, जिससे वे श्रद्धालु भी पुण्य लाभ प्राप्त कर सकें, जो किसी कारणवश महाकुंभ में स्नान करने से वंचित रह गए थे। इसी क्रम में 6 मार्च 2025 को प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन्स एवं फायर सर्विस के जवानों के द्वारा बड़ा महादेवा एवं जज आवास कॉलोनी में श्रद्धालुओं के बीच इस पावन गंगाजल का वितरण किया गया।
महाकुंभ में इस वर्ष करीब 66 करोड़ श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई, लेकिन करोड़ों लोग किसी न किसी कारण से वहां स्नान करने नहीं पहुंच सके। ऐसे में सरकार ने पुण्य लाभ पहुंचाने के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों में फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के माध्यम से गंगाजल भेजने की अनूठी पहल की। गाजीपुर जनपद के लिए भी 2500 लीटर गंगाजल भेजा गया, जिसे फायर ब्रिगेड की टीम लगातार शहर के विभिन्न हिस्सों में वितरित कर रही है।
जैसे ही श्रद्धालुओं के बीच गंगाजल का वितरण किया गया, उनमें भारी उत्साह देखने को मिला। कई लोगों ने हाथ जोड़कर गंगाजल को ग्रहण किया और इसे अपने घरों में ले जाकर श्रद्धापूर्वक प्रयोग करने की बात कही। वहीं, कुछ श्रद्धालुओं ने इस गंगाजल से स्नान कर खुद को पुण्य लाभ का भागीदार बनाया।
गंगा जल वितरण अभियान से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि यह पहल न केवल धार्मिक आस्था से जुड़ी है, बल्कि यह उन लोगों के लिए संजीवनी समान है, जो किसी कारणवश महाकुंभ में शामिल नहीं हो सके। गंगाजल वितरण कार्यक्रम आगामी दिनों में भी जारी रहेगा, जिससे अधिक से अधिक लोग इस पवित्र जल का लाभ उठा सकें।
इस विशेष अवसर पर मौजूद श्रद्धालुओं ने सरकार के इस निर्णय की सराहना की और कहा कि महाकुंभ की पवित्रता को हर घर तक पहुंचाने का यह कदम वास्तव में सराहनीय है।
संवाददाता- प्रदीप कुमार पाण्डेय