Crime

तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आए बाइक सवार, एक की मौत

Spread the awareness...

गाजीपुर (रेवतीपुर)। ताड़ीघाट-बारा नेशनल हाईवे पर नवली गांव के समीप बुधवार देर रात हुए सड़क हादसे में तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है और जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

जानकारी के अनुसार, दिलदारनगर के कुशी निवासी पिंटू राम (35 वर्ष) अपने साथी पवन कुमार (24 वर्ष) के साथ नवली गांव में रिश्तेदारी में गया था। वहां से घर लौटते समय भदौरा की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने पिंटू राम को मृत घोषित कर दिया। पवन कुमार का इलाज जारी है।

परिजनों में मचा कोहराम
पिंटू की मौत की खबर मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया। उसकी पत्नी बुलबुल और मां सीमा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। पिंटू चार भाइयों में सबसे बड़ा था और मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। उसकी शादी तीन साल पहले गोडसरा गांव में हुई थी।

पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों की तहरीर पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि ट्रेलर की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
error: Content is protected !!