मुहम्मदाबाद: स्थानीय 33/11 केवी उपकेंद्र मुहम्मदाबाद ओल्ड में 10 एमवीए पावर ट्रांसफार्मर के मेंटेनेंस कार्य के कारण 8 मार्च 2025 को सुबह 10:00 बजे से रात 8:00 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
उपखंड मुहम्मदाबाद के अवर अभियंता श्री विनोद यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान राजापुर फीडर, गौसपुर फीडर, हरिहरपुर फीडर, सेपरेट नंबर-1 और सेपरेट नंबर-2 से जुड़े सभी क्षेत्रों में बिजली कटौती होगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि वे आवश्यक कार्य पहले ही निपटा लें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो।
उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि मेंटेनेंस कार्य पूरा होने के बाद बिजली आपूर्ति को सुचारू रूप से बहाल कर दिया जाएगा।