Crime

मुहम्मदाबाद में जुए के अड्डे पर पुलिस का छापा, 15 गिरफ्तार, नकदी और सामान बरामद

Spread the awareness...

मुहम्मदाबाद- गाजीपुर मुहम्मदाबाद थाना पुलिस ने कस्बे के जफरपुरा मोहल्ले में अवैध रूप से संचालित जुआ अड्डे पर छापा मारकर 15 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक नवनिर्मित मकान में अवैध जुआ खेला जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और छापेमारी की, जहां कई लोग जुआ खेलते हुए पाए गए।

पुलिस ने मौके से 30,460 रुपये नगद, लकी ड्रॉ टिकट, मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, कलम और दफ्ती बरामद किए। गिरफ्तार किए गए लोगों में जफरपुरा, शाहनिंदा, भट्टी मोहल्ला, अग्रवाल टोली युसुफपूर, अदिलाबाद और दिलदारनगर सहित विभिन्न स्थानों के निवासी शामिल हैं।

आरोपियों के खिलाफ मु0अ0सं0 78/2025 धारा 3/4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक रामसजन नागर और व0उ0नि0 लाल बहादुर सिंह समेत पुलिस टीम शामिल रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
error: Content is protected !!