मुहम्मदाबाद- गाजीपुर। अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत मुहम्मदाबाद पुलिस ने 10 मार्च 2025 को युसुफपुर रेलवे स्टेशन से मु0अ0सं0 80/2025 धारा 308(5)/352 बीएनएस के तहत नामजद अभियुक्त लियाकत अली पुत्र शौकत अली (निवासी वार्ड नंबर 21, मछली बाजार, थाना मुहम्मदाबाद) को गिरफ्तार किया।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास:
- मु0अ0सं0 138/2011, धारा 420/467/468 भादवि व 63/64 कापी राइट एक्ट, थाना मुहम्मदाबाद
- मु0अ0सं0 265/2021, धारा 419/420/506 भादवि, थाना मुहम्मदाबाद
- मु0अ0सं0 80/2025, धारा 308(5)/352 बीएनएस, थाना मुहम्मदाबाद
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक श्री रामसजन नागर समेत उनकी टीम शामिल रही। अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
(पुलिस मीडिया सेल, जनपद गाजीपुर)