मुहम्मदाबाद- गाजीपुर उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के तमाम दावों के बावजूद गाजीपुर जनपद के मोहम्मदाबाद तहसील अंतर्गत हाटा ग्राम सभा में सड़क निर्माण में लापरवाही सामने आई है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि बिना उचित सफाई किए सीधे सड़क की ढलाई कर दी गई, जो पूरी तरह से मानकों के खिलाफ है।
निर्माण कार्य में अनियमितताओं को देखते हुए ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। उनकी शिकायत के बाद अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए एक टीम को मौके पर भेजा। जांच के दौरान टीम ने स्वीकार किया कि ठेकेदार को पहले से ही सफाई और रोलर के इस्तेमाल के निर्देश दिए गए थे, लेकिन उसने बिना सूचित किए निर्माण कार्य शुरू कर दिया। अब गलती को सुधारने का आश्वासन दिया गया है।
यह सड़क 14 लाख रुपये की लागत से बनाई जानी थी, जिसकी कुल लंबाई 2300 मीटर है। मौके पर सुपरवाइजर सुनील कुशवाहा की देखरेख में यह कार्य किया जा रहा था। ग्रामीणों ने मांग की है कि निर्माण कार्य को सही तरीके से पूरा किया जाए ।